अंडर 19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी विशाल कपूर और गुरदीप सिंह गैरी ।
अंडर 19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी विशाल कपूर और गुरदीप सिंह गैरी ।
शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा में इन दिनों चल रही अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विशाल कपूर तथा गुरदीप सिंह ने शिरकत करी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सहित एसएमसी अध्यक्ष करण कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तो वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान, लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापक और स्थानीय लोगों ने खूब आनंद लिया।