अकालगढ़ में हुई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंकुश ने जसवीर को हराकर माली पर मारी बाजी ।
अकालगढ़ में हुई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंकुश ने जसवीर को हराकर माली पर मारी बाजी ।
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव छोनीवाला अकालगढ़ में अकालगढ़ दंगल कमेटी द्वारा दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर तेजेंद्र सिंह साहोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि का दंगल कमेटी द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
अकालगढ़ दंगल कमेटी के बलवंत सिंह, प्रतीम सिंह, परमजीत सिंह, गुरदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह फौजी व महेंद्र पाल सिंह राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव छोनीवाला अकालगढ़ में अकालगढ़ दंगल कमेटी द्वारा दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला करनाल के पहलवान अंकुश तथा भेहडे़वाला के पहलवान जसवीर सिंह के बीच हुआ। जिसमें करनाल के अंकुश ने जसवीर सिंह को पराजित कर माली अपने नाम की।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में दंगल आयोजित नही हो पाया था। जिसके चलते इस वर्ष दंगल आयोजित किया गया। दंगल का पहले राउंड हिमांशु और परविंदर के बीच, गोल्डी नाहन और किशन भेहडे़वाला के बीच, अंकुश करनाल और अशोक कुरुक्षेत्र के बीच, राम किशन काशीपुर और रणजीत कुरुक्षेत्र के बीच, सुखविंदर भेहडे़वाला और तरुण सैनवाला के बीच खेला गया।
मुख्य अतिथि ने दंगल के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में विजेता रहे करनाल के पहलवान अंकुश को दंगल कमेटी द्वारा 6100 रुपए और ट्रॉफी जबकि उपविजेता रहे पहलवान जसवीर सिंह को 5100 रुपए व ट्रॉफी एवं प्रत्येक पहलवान को दंगल कमेटी की ओर से ₹1000 दिए गए।
इस दंगल में पांवटा साहिब, नाहन, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, करनाल, उतर प्रदेश आदि राज्यों से आए पहलवान पंहुचे। इस अवसर पर स्थानीय गांव के मौजीज व्यक्ति तथा युवा मौजूद रहे।