अगर पार्टी हाईकमान ने भरोसा जताया तो टूटेंगे सारे रिकॉर्ड-जगदीश चौधरी

चुनाबी ताल ठोकते हुए बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी

लगातार मुलाकातों का दौर जारी रखते हुए पौंटा विधान सभा के कांग्रेस के कदावर नेता जगदीश चौधरी ने मीडिया से वार्ता में सीधे तौर पर कहा है कि यदि पार्टी हाईकमान इस बार भरोसा जताती है तो पौंटा के सभी रिकार्ड टूटेंगे व जीत का परचम लहरायेंगे ।

आज लगातार दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट वितरण समिति सदस्य सुखविंदर सिंह से मुलाकात की

इन लगातार हो रही मुलाकातों के आने वाले चुनाबों में कई मायने निकाले जाने लगे हैं। जगदीश चौधरी का अपने समर्थकों के साथ बड़े नेताओं से मिलना पांवटा की राजनीति में बड़े बदलाव की ओर इशारा भी करता है।

मौजूद समय मे राजनीतिक सरगर्मियां हिमाचल में तेज हुई है और साथ ही नेताओं की हलचल भी तेज़ हुई है । आने वाले समय मे  पांवटा किसका परचम लहराएगा यह सीधे कहना तो मुश्किल है

लेकिन जिस तरह जगदीश चौधरी ने अपनी ताल ठोकी है उससे चौधरी समुदाय में एक खास चर्चा का विषय बना हुआ । अगर जातीय समीकरण देखे जाते हैं तो उक्त विधान सभा क्षेत्र 25000 – 30000 के करीब चौधरी जनसँख्या बाला यह क्षेत्र है

जिसमे चौधरियों में एक खास पकड़ रखते है जगदीश चौधरी व यह समुदाय भी इस वार नए चेहरे की उम्मीद में हैं । लोगों का रुझान जगदीश की ओर इशारा तो करता ही है, व लगातार मुलाकातों का दौर भी।

देखना यह है अब अगली मुलाकात आने वाले समय मे कही प्रदेश अध्यक्ष की ओर इशारा तो नही करती। इस मौके पर जगदीश चौधरी जोगिंदर चौधरी प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ़व हरीश चौधरी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया