अजौली पंचायत के जम्मू खाला गुज्जर बस्ती के मुस्ताक अली के छपर में अचानक लगी आग

ग्राम पंचायत अजोली के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जंबू खाला गुज्जर बस्ती में अचानक आग भड़कने से मुस्ताक अली का रियाशी छप्पर जलकर राख हो गया, जिसमें लगभग 4लाख के नुकसान का अनुमान है।

मुस्ताक अली ने बताया कि वो नवाज अदा करने के दौरान जैसे ही घर की तरफ़ देखा तो रियासी छप्पर से आग की लपटे बाहर आते देखी। भागकर अन्दर सोए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। परन्तु किसी तरह के सामान को बाहर नहीं निकाल पाए।

घर में पड़ा खाने पीने का सामान, पशुओं के चारे का सामान , बर्तन, कपड़े, बेड चारपाई, अनाज, नगदी, इत्यादि सामान जलकर राख हो गया। अग्नि शमन विभाग ने मुस्तेदी दिखाते हुए ऊबड़ खवड रास्ते के मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया

परन्तु तब तक सारा सामान व घर जलकर राख हो चुका था। विभाग के अनुसार लगभग 4 लाख के नुकसान का अनुमान है।

पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर इस हादसे की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुजारिश की उक्त व्यक्त की आर्थिक मदद करें ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान नरेन्द्र चौधरी, समाजसेवी सुनील चौधरी, सफरदीन, पप्पू,नूर मोहमद, ईशा अली, जुरा, मुस्ताक अली, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया