अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़का टिप्पर, पेड़ पर लटका ।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। यहां एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे के वक्त टिपर में 3 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार हादसा शिलाई उपमंडल के कांडों गांव के समीप पेश आया। यहां आज सुबह एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया।
गनीमत यह रही कि टिप्पर एक पेड़ में अटक गया, अन्यथा नीचे लुढ़कने की स्थिति में बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि टिप्पर का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया था, जिस कारण टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा लुढ़का।
जैसे ही टिप्पर गिरने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को खाई से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले आए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी। बताया जा रहा है कि टिप्पर में सवार तीनों लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिनका शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।