अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने को विकास कहते है मंत्री जी – किरनेश जंग ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोंटा साहिब का जनसंपर्क अभियान नवादा पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया इसी मौके विशेष तौर पर पांवटा साहिब से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग जी भी उपस्थित रहे स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का वहां पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
वही अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया उसके उपरांत उन्होंने बीजेपी पार्टी और वर्तमान में पांवटा साहिब से विधायक और ऊर्जा मंत्री पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा राज्य का विकास ठप पड़ा है मंत्री जी सार्वजनिक काम न करके चहेतों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए है।
एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाया उन्होंने कहा बीजेपी सरकार युवाओं को ठगने में लगी हुई है नौकरी पहले ही नहीं है ऊपर से अग्निपथ योजना युवाओं पर थोपी जा रही है हर युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है हम पूरी तरह से युवाओं के साथ हैं और सरकार के द्वारा इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हैं वहीं दूसरी ओर महंगाई चरम सीमा पर है
आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है सरकार के नुमाइंदों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि आम आदमी का जीवन कितना कठिन हो गया है रोजमर्रा की चीजें खाने में तेल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं दूसरी ओर इस समय धान की खेती का वक्त है किसान परेशान हैं बिजली के कटों ने और दूसरी ओर पेट्रोल डीजल की शॉर्टेज ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी है
खेती करने में काफी मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी गरीबों मजदूरों दलितों की पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है
इस मौके उनके साथ भगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान जहांगीर,नवादा पंचायत प्रधान श्रीमती मेहराज खातून , जॉन अध्यक्ष मेहरूब अली, समीर खान, गरीबदास, संजीव, शशि पाल ,हैदर अली ,कादिर ,आमिर खान, कृष्ण कुमार ,कासिम अली, शकील ,रिजवान ,लुकमान, अनवर अली ,आदिल खान, सलमान खान ,मोहसिन खान, महफूज अली, संदीप कुमार, असलम ,आलमगीर, शौकत अली, फिरोज खान, रिजवान, आमिर खान, आसिफ खान, अभिषेक ,अकबर, साहिल खान एवं काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय लोग मौजूद रहे।