अब पांवटा सिविल हॉस्पिटल में होंगे अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर मालविका ने संभाला पदभार

कड़कड़ती ठंड में पांवटा सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं लोगो को मुहिया हो सके उसके लिए दिन रात ठंड में 11 दिन का धरना प्रदर्शन करना कोई आसान बात नहीं थी, वो जागते थे और पांवटा की जनता सोती रही, वो शोर मचाते रहे ताकि पांवटा की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।

पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में आखिर कई वर्षों की कशमकश बाद स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है। डॉक्टर मालविका ने रेडियोलॉजिस्ट के पद पर अपनी ज्वाॅनिंग ले ली और अल्ट्रासाउंड करने शुरू कर दिए हैं।

एसएमओ सिविल हॉस्पिटल नियुक्ति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार प्रकट किया है।

बता दे कि पांवटा सिविल अस्पताल में कई वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण कांग्रेस तथा ऊर्जा मंत्री विरोधियों के लिए यह एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था। इस मुद्दे को लेकर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच ने भी अस्पताल के गेट के बाहर कई दिनों तक अनशन किया था।

चुनावी वर्ष में राजनीतिक पार्टियों के लिए हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाएं समस्या नहीं बल्कि मात्र एक मुद्दा था, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी लंबे समय से इस समस्या का निपटारा करना चाह रहे थे, आखिर मंत्री साहब ने कर दिखाया, पांवटा व्यवस्था मंच और ऊर्जा मंत्री दोनो ही बधाई के पात्र है और साथ ही पांवटा की जनता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया