अवैध हथियार बरामदगी मामले में सिरमौर पुलिस गहनता से जांच में जुटी, 20 जिंदा रौंद, एक पिस्टल हुई थी पुलिस को बरामद।

अवैध हथियार बरामदगी मामले की जिला सिरमौर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. पुलिस न केवल आरोपियों की हिस्ट्री खंगाल रही है, बल्कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपियों के पास ये हथियार कहां से आए. इनको कहीं से खरीदा गया था और इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी. ये सब खुलासे जांच में होंगे.

पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है. फिलहाल मामले में दबोचे गए हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले पांचों आरोपी 7 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं.

माना जा रहा है कि जांच में मामले से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं. यह भी पता चल सकेगा कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं. लिहाजा, मामले में अन्य गिरफ्तारियों से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि यह मामला हाल ही में 1 नवंबर को सामने आया था. पुलिस थाना माजरा (Police station Majra) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मीर कासिम निवासी गांव मेलियों, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब के धौलाकुआं में स्थित किराये के कमरे में दबिश देकर अवैध हथियार बरामद किए थे.

इस दौरान तलाशी के दौरान आरोपी मीर कासिम के कब्जे से अवैध तौर पर पर रखे 20 अदद जिंदा रौंद सहित एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद हुई थी. इस पर आरोपी मीर कासिम के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो इस केस में संलिप्त 4 अन्य आरोपियों कामिल अंसारी निवासी गांव माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अमजद उर्फ भूरा निवासी गांव मोहल्ला बंजारण, डाकघर नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश और विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा सहित ओवेश अंसारी निवासी रामपुर बंजारण, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस पूरे मामले में अभी तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि फिलहाल पांचों आरोपी 7 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मामले में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी, वह सभी आरोपी भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया