आंजभोज में मनीष तोमर का लोगो ने किया जोरदार स्वागत, खुले दिल से दिया समर्थन।
समाजसेवी, युवा कारोबार एवं भैला पंचायत के प्रधान मनीष तोमर का भरली पंचायत में आने पर यहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मनीष तोमर को यहां मालाए पहनाएगी, यहां पर मनीष तोमर जनता के इस प्यार पर भावुक होते हुए नज़र आए।
भरली के लोगों के मनीष तोमर को जहां अपनी समस्याओं से अवगत करवाया वहीं आश्वासन दिया कि हम सब राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर गिरिपार क्षेत्र की आवाज़ को उठाने वाले गिरिपार पुत्र मनीष तोमर का हर क्षेत्र में विकास लाने के लिए खुल कर समर्थन करेंगे।
अगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी भरली में मंथन हुआ, मनीष तोमर के इस बैठक को चुनाव के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है। आंजभोज क्षेत्र के लोग अब इस चुनाव को स्वाभिमान की लड़ाई भी मानकर चल रहे है।