आईपीएच पांवटा ने मस्जिद की बिल्डिंग के नीचे बना दिया अवैध पंप हाउस – ग्रामीण भगवानपुर
पांवटा साहिब में पंचायत पिपलीवाला के प्रधान मोहम्मद सूफी और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर शिकायत दर्ज करवाई है कि पंचायत पिपलीवाला के गांव भगवानपुर में मस्जिद के नीचे आईपीएच ने (काम चलाऊ) अवैध पंप हाउस बनवाया हुआ है
पिछले 8 साल से नही बना आईपीएच का पंप हाउस
ग्रामीणों ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आईपीएच ने लगभग 8 साल पहले मस्जिद की बिल्डिंग के ˈकॉलम् में दोनो तरफ दीवार करके दरवाजा लगा दिया गया और पंप हाउस तैयार कर दिया गया । इस पंप हाउस से लगभग 3 गाँव को पानी की सप्लाई की जानी थी लेकिन फिलहाल 1 ही गांव को सप्लाई की जा रही है ।
गाँव वालो का कहना है कि उस समय आई पी एच विभाग के अधिकारियो ने कहा था कि कुछ ही दिनों ने नया पंप हाउस तैयार कर दिए जाएगा, लेकिन आज तक मस्जिद के नीचे बने पंप हाउस से ही पानी सप्लाई किया जा रहा है
ग्रामीणों ने कहा कि मस्जिद के नीचे बना अवैध पंप हाउस लगभग 8 साल से बना हुआ है और 8 साल में आईपीएच अभी तक पंप हाउस नही बना पाया है ।
नवाज पढ़ने आने वाले बच्चो को है पंप हाउस से खतरा ।
ग्रामीणों ने कहा कि बरसाती पानी पंप हाउस में भर जाता है जिससे दिवारे टूटने और मस्जिद में आए बच्चो को करंट लगने का खतरा बना रहता है किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।पंप हाउस वैध है या अवैध ये तो जाँच का विषय है