आपदा पीड़ित लोगो को जल्द दिलवाई जाएगी संभव मदद – किरनेश जंग ।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पांवटा साहिब प्रशासन को साथ ले कर बनौर पंचायत के सीढ़ी खतवार गांव का दौरा किया।

जहां पर पिछले दिनों आपदा से कई लोगों की जमीनों फसलों और घरों का भी काफी नुकसान हुआ है।आपदा से हुए नुकसान का जायजा उन्होंने लिया ।

प्रशासन को आपदा पीड़ित लोगों की मदद के लिए सख्त निर्देश दिए।आपको बता दे ये यह क्षेत्र पांवटा साहिब विधानसभा का सबसे दूरदराज का क्षेत्र है वहीं पूर्व विधायक ने पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपदा पीड़ितों को राहत दिलाई जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि मैं पौंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के हर एक आम इंसान के साथ खड़ा हूं।

इस मौके उनके साथ पांवटा साहिब एसडीएम गुंजीत चीमा, पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा,एसडीओ पीडब्ल्यूडी सातौन योगेश शर्मा,माइनिंग ऑफिसर, आजभोज जोन अध्यक्ष हिरदा राम चौहान,पूर्व प्रधान चतर सिंह,मजदूर नेता प्रदीप चौहान,वार्ड मेंबर कंठी राम,राम लाल शर्मा,गुलाब सिंह,रंगी लाल,अतर सिंह,गुरु दत्त,सतपाल,जयपाल, रामभज चौहान,सिंगपुरा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *