आपदा में बेहतर काम के लिए एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा को सीएम सुक्खू ने किया सम्मानित ।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल सेफ्टी मोबाइल ऐप का भी किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले विभागों और अधिकारियों को सम्मानित किया।

साथ ही संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रयासों की भी सराहना की। इस आपदा में हिमाचली लोगों के परस्पर सहयोग तथा संकट का एकजुट होकर सामना करने का जीवट भी सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूल सेफ्टी मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी किया। इस ऐप के माध्यम से स्कूल आपदा प्रबंधन की योजना बना सकेंगे और उसी के अनुरूप मॉकड्रिल का आयोजन कर सकेंगे

इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित ।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राकेश अग्रवाल, विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता, जल शक्ति विभाग के ईएनसी संजीव कौल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन तथा एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा, एसपी एसडीआरएफ, निदेशक आईएमडी डा. सुरेंद्र पॉल, निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग और एलाइड स्पोट्र्स मनाली, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम इंदौरा तथा फतेहपुर वस्टाफ, डिप्टी डायरेक्टर जनरल एचपीएलएसए बृज मोहन सेटिया, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल, महाप्रबंधक एयरटेल गुरमेल सिंह, मुख्य तकनीकी अधिकारी जियो निलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया