इंडियन पब्लिक स्कूल करवा रहा स्कॉलर शिप टेस्ट, सीनियर केजी से सातवी कक्षा तक के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा।

इंडियन पब्लिक स्कूल करवा रहा स्कॉलर शिप टेस्ट, सीनियर केजी से सातवी कक्षा तक के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा।

आज और अभी करे रजिस्ट्रेशन, बिना किसी रजिस्ट्रेशन फीस के ।

पांवटा साहिब के इंडियन पब्लिक स्कूल में बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए सीनियर केजी से 7वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक स्कॉलर शिप टेस्ट रविवार 28 जनवरी को होने जा रहा है ।

जिसमे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले 100 बच्चे ही हिस्सा ले पाएंगे

रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे या फिर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करे ।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeru920e3TT6fcY0hkvF1i9czaZBx9XSF2G-lP0B1TzVj1tiQ/viewform

 

इस छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को अपनी शैक्षणिक कौशल दिखाने और अपनी शैक्षिक यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

– दिनांक: रविवार 28 जनवरी सुबह 11 बजे ।

– पात्रता: सीनियर केजी से 7वीं कक्षा तक

– स्थान: इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी पांवटा साहिब ।

– संपर्क : 8629847369, 8091732830

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया