इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया अर्थ डे

इंडियन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अर्थ डे बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियों का प्रबंध किया गया और बच्चों को इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर बच्चों को धरती मां को साफ रखने की सीख दी गई।
इस दौरान (Nur. To SrK.G.) के बच्चों से सेव अर्थ सेव लाइफ थीम पर हैंड प्रिंटिंग एक्टिविटी कराई गई। छोटे बच्चों ने अर्थ सॉन्ग को ग्रीन जैसे गानों पर नाच कर अर्थ डे सेलिब्रेट किया।
कक्षा 1 से 6 तक विद्यालय में Poster Competition करवाया गया। बच्चों ने अत्यंत रचनात्मक तरीके से पोस्टर बनाकर अर्थ डे के महत्व को समझाया।