इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इंडियन पब्लिक स्कूल पावंटा साहिब में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन हरमनप्रीत के द्वारा किया गया ।कक्षा नर्सरी तथा जूनियर केजी के छात्रों ने बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति थी गीत के बोल थे “सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पर डालो” ।

कक्षा सीनियर केजी के छात्रों ने भी नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को और भी सुंदर बनाया । कक्षा सीनियर केजी की अमायरा तथा कक्षा पांचवी की शिफा द्वारा भाषण दिया गया जिससे पूरे विद्यालय का वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हो गया।कक्षा जूनियर केजी के ध्रुव द्वारा देशभक्ति प्रेरित कविता की प्रस्तुति दी गई ।

कक्षा पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत ” स्कूल चले हम” गीत पर एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।

कक्षा चौथी के छात्रों द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया गया जिसमें उन्होंने एक बहुत ही सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी ।कक्षा तीसरी तथा पांचवी के छात्रों के लिए देशभक्ति से प्रेरित क्विज कंपटीशन रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कक्षा छठी के छात्रों द्वारा भगत सिंह के नाटक का संचालन किया गया जिसका जिसको उन्होंने बहुत ही बखूबी से निभाया। सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने पूरी निष्ठा से अपना कार्य दिखाया और कार्यक्रम को सफल बनाया अंत में प्रधानाचार्य दीपा शर्मा द्वारा बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया गया तथा उन्होंने जो कार्यक्रम दिखाया उसके लिए उनका हौसला बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया