इंडियन पब्लिक स्कूल में सफलता पूर्वक हुई छात्रवृत्ति परीक्षा, 10 फरवरी को घोषित होगा रिजल्ट ।

इंडियन पब्लिक स्कूल में सफलता पूर्वक हुई छात्रवृत्ति परीक्षा, 10 फरवरी को घोषित होगा रिजल्ट ।
रविवार को इंडियन पब्लिक स्कूल में एक छात्रवृत्ति परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई जिसमें सीनियर केजी से 7 कक्षा तक के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में अपने ज्ञान और क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक छात्र-छात्राओं की प्रभावशाली उपस्थिति देखी गई।
परीक्षा में विभिन्न विषयों में छात्रों की समझ तथा कुशलता का आकलन करने के लिए डिजाइन की गई एक व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया शामिल थी।
इंडियन पब्लिक स्कूल सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देता है।
छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 10 फरवरी,2024 को घोषित किया जाएगा।
छात्रवृत्ति परीक्षा की सफलता, “सीखने तथा उत्कृष्ट की संस्कृति” को बढ़ावा देने के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।