इंडियन पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव “उड़ान”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष की छटा बिखेरी।
मिस्टर पवन शर्मा Regional officer, एचपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड , cordinator राहुल गिल ,जेएस गिल और श्री डीसी शर्मा (School Director),श्रीमती Ishleen Kaur (Associate member) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे|
मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य दीपा शर्मा ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह पाठ्यचर्या गतिविधियों का वर्णन किया|
विद्यालय के नन्हे बच्चों ने क्लास नर्सरी सेव एनवायरनमेंट सेव फ्यूचर थीम पर एक नृत्य प्रस्तुत किया | (Jr. KG)कुछ बच्चों ने माता-पिता को समर्पित एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया |सीनियर केजी के बच्चों ने लव यू जिंदगी और इतनी सी खुशी इतनी सी हंसी पर एक खूबसूरत प्रोग्राम किया |
बच्चों ने डार्क साइड ऑफ मोबाइल एडिक्शन पर एक स्किट प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया तो कुछ बच्चों ने गलती से मिस्टेक तो छोटा बच्चा समझ के पर अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि मिस्टर पवन शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों की सराहना की |शैक्षणिक एवं सह पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
श्रीमती इशलिन कौर और मिस्टर निर्मलजोत सिंह द्वारा कक्षा एक की छात्रा हुमेरा को एक छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें उन्होंने स्कूल की मासिक फीस देने का वादा किया।
अंत में छात्रों द्वारा उत्कृष्ट पंजाबी लोक नृत्य गीत और भंगड़ा प्रस्तुत किया गया
प्रिंसिपल दीपा शर्मा द्वारा प्रतिभागियों शिक्षकों अभिभावकों तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।