इंडियन पब्लिक स्कूल (Indian public school) में मनाया विदाई समारोह, कॉर्डिनेटर राहुल गिल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना ।

 इंडियन पब्लिक स्कूल (Indian public school), पांवटा साहिब में 5वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी।

कार्यक्रम का संचालन नीलम चौहान ने किया। वहीं, स्कूल के कॉर्डिनेटर राहुल गिल, प्रिंसिपल दीपा शर्मा सहित मोनिका,मनप्रीत, इंदरजीत,नीलम,सुल्ताना आदि मौजूद रहे। इस दौरान ज्योति ने मनोरंजक टाइटल देकर समारोह को यादगार बनाया।

छात्रा प्रमुख खुशी और छात्र प्रमुख दिलजीत ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।

समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

कॉर्डिनेटर राहुल गिल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र इशमीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया