इंसानियत अभी जिंदा है, लांबा सेलिब्रेशन रिजॉर्ट के कर्मियों ने लोटाई दूल्हे की डेढ़ लाख की सोने की चैन।

वैसे तो कलयुगी माहौल में कोई किसी का सगा नही होता, लेकिन इंसानियत अभी जिंदा है किस्सा कुछ इस तरह ही की पांवटा साहिब के बद्रीपुर का एक परिवार का शादी के प्रोग्राम लांबा रिजॉर्ट बातापुल में था, देर शाम जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो परिवार की नजर दूल्हे के गले पर गई तो देखा की दुल्हन के परिवार ने लड़के को जो सोने की चैन गिफ्ट की थी जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है वो चैन लड़के के गले में नही थी ।
सोने की चैन न मिलने से परिवार की हवाइयां उड़ गई, परिवार देर शाम तक चैन ढूढने में लगा रहा लेकिन चैन नहीं मिली, हताश परिवार घर बिना चैन के घर लोट गया ।

अचानक देर रात तकरीबन 1 बजे परिवार के फोन की घंटी बजती है और एक आवाज आती है ” हम लांबा सेलिब्रेशन रिजॉर्ट से बात कर रहे है आपकी सोने की चैन मिल गई है आप कभी भी आ कर चैन ले जा सकते है”
इतना सुनते ही परिवार के सांस में सांस आई, परिवार ने बताया की दुल्हन की माता पिता ने कड़ी मेहनत करके चैन बनवाई थी जिसका गुम हो जाने का गम दोनो ही परिवारों को था।
वही लांबा रिजॉर्ट के मालिक अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि महंगाई के जमाने में लोग कड़ी मेहनत या लोन लेकर अपने बच्चो की शादी करते है ऐसे में यदि ऐसा कुछ किस्सा हो जाता है तो परिवार को बहुत बड़ा धक्का लगता है अवनीत सिंह लांबा ने कहा मैं और मेरे रिजॉर्ट की पूरी टीम हमेशा ईमानदारी से काम करते है और आगे भी करते रहेंगे ।
दूल्हे ने और परिवार ने लांबा रिजॉर्ट कर्मियों का ईमानदारी के लिए धन्यवाद किया ।