उचित मूल्य की दुकानों पर बायोमेट्रिकस मशीन न चलने डिपू संचालक और लोग परेशान ।
उचित मूल्य की दुकानों पर बायोमेट्रिकस मशीन न चलने डिपू संचालक और लोग परेशान ।
घंटो लाइन में खड़े रहते है लोग, दिए भी नही मिलता अनाज ।
पांवटा साहिब में उचित मूल्य की दुकानों में लोगो को घंटो तक खड़ा रहना पड़ रहा है इसकी वजह जब उचित मूल्य के दुकान संचालक से पूछी गई तो दुकान संचालक भी परेशान नजर आए ।
उचित मूल्य के दुकान संचालक ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि बायोमैट्रिक मशीन काम नही कर रही है न ही लोगो के पास ओटीपी आ रहा है जिसकी वजह से लोगो को घंटो खड़ा रहना पड़ता है, वही संचालक ने ये भी कहा कि पिछले दो दिन से यही हाल है लोग बिना सामान लिए ही घर वापसी कर रहे है।
वही लोगो से बातचीत की गई तो लोगो ने कहा कि पिछले दो दिन से सामान नहीं मिलने से परेशान है महीने का आखिर चल रहा है मशीन नही चली तो सामान कैसे मिलेगा। लोगो ने कहा कि प्रशासन और सरकार को जल्द समस्या का समाधान करना चाहिए, जिससे लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े ।
आपको बता से कि इस मामले को लेकर उचित मूल्य की दुकान के संचालक पहले भी एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौंप चुके है । फिलहाल समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है ।