उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में क्रेशर संचालकों के हौंसले बुलंद, मलाई चाटने में व्यक्त खनन विभाग के अधिकारी – प्रदीप चौहान
उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में क्रेशर संचालकों के हौंसले बुलंद, मलाई चाटने में व्यक्त खनन विभाग के अधिकारी – प्रदीप चौहान
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह जिले में क्रेशर संचालकों के हौसले बुलंद हो गए हैं ग्रामीणों के लाख बार मना करने के बावजूद भी क्रेशर संचालक की मनमानी जारी है इतना ही नहीं अपने क्रेशर की मरम्मत कार्य के लिए भी अवैध सामग्री खुलेआम ले जा रहे हैं
जिसका विरोध कहीं बार ग्रामीणों ने किया लेकिन लालची क्रेशर संचालक अपने मनमानी कर रहे है ऐसा नहीं है कि इस बारे को प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है लेकिन प्रशासन भी मौन धारण करके बैठा है
विडंबना तो इस बात की भी है कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की साथ लगती विधानसभा में जब खुल्लम-खुल्ला खनन का कारोबार चल रहा है तो अन्य क्षेत्रों में किस तरह चल रहा होगा मैं प्रदीप चौहान स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि भगानी में जो क्रशर संचालक खुलेआम अपने गुंडागर्दी फैला रहा है जिसपर खनन विभाग भी चुप्पी साधे बैठा है, वही खनन विभाग के अधिकारी भी मलाई चाटने में व्यस्त है
इस पर समय रहते अगर कोई कारवाही नहीं की गई तो क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है यहां की मा बेटी को कितनी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है मैं प्रशासन से और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि समय रहते जाग जाए वरना लालची क्रेसर संचालक यहां के माहौल बिगड़ने में कोई कसर नहीं रहेगी ।