उद्योग मंत्री जी जरा इस और भी ध्यान दे दो, झूठी पर्ची बनाकर हिमाचल सरकार को खनन माफिया लगा रहा करोड़ों का चूना – प्रदीप चौहान
उद्योग मंत्री जी जरा इस और भी ध्यान दे दो, झूठी पर्ची बनाकर हिमाचल सरकार को खनन माफिया लगा रहा करोड़ों का चूना – प्रदीप चौहान
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज यानि शनिवार को सिरमौर जिला के दौरे पर है। वह शाम को पाँवटा साहिब में चल रहे राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या के समापन पर पंहुचेंगे। लेकिन उनके दौरे से पहले ही युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने क्रशरों से
निकलने वाले वाहनों के वजन मे कथित बड़ी धांधली के आरोप लगाए है। जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि “उद्योग मंत्री जी इस और भी ध्यान दे कहीं इसमें आपके ख़ास लोग भी शामिल तो नही, कहीं आपके नाम का ग़लत प्रयोग तो नहीं हो रहा। वजन की झूठी पर्ची बनाकर चल रहे क्रशर वाहन, सरकार को लगा रहे चूना। आप मुझे मोका दे मैं आपको सबूत दूंगा। उनका कहना है कि पांवटा साहिब में इन दिनों क्रेशर से माल ले जा रहे ट्राले बड़े बेतरतीब तरीके से चल रहे हैं।
अपने आप में एकहैरान करने वाला मामला है। दरअसल यहां से जा रहे ट्राले माल ज्यादा ले जाते हैं और उसके बदले में कांटे की पर्ची कम बनाते हैं ताकि रास्ते में कोई उन्हें रोके तो उसे धोखा दिया जा सके कि ट्रक में अंडरलोड माल भरा हुआ है। साथ ही इससे हिमाचल सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है। मगर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर संबंधित विभाग इस पूरे मामले पर आंखें मूंदकर क्यों बैठा हुआ है।
क्रेशर का माल ले जा रहे ट्राले तेज गति से अपने वाहन दौड़ाते हैं साथ ही प्रेशर हॉर्न का भी बेतरतीब तरीके से इस्तेमाल करते हैं। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक और छोटी गाड़ी वालों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है।
लेकिन ना तो ट्रकों में एक्स्ट्रा लाइट लगाई जाए और साथ ही ओवर स्पीड और हॉर्न पर भी कंट्रोल रखें। में प्रदीप चौहान मंत्री जी से गुज़ारिश करता हूं कि आप इस नम्बर दो के काम को रोके और जो अफ़सर ऐसा ग़लत काम कर रहे उनको यहां से कही और भेजा जाए।”