उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री का डोबरी सालवाला के लोगों ने किया स्वागत
पंचायत के लोगों को जलसंकट से मिलेगी निजात
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान सिरमौर प्रवास है। जहां पर उन्होंने क्षेत्र की जनता को कई करोड़ो की सौगात देने की घोषणा की है।
सिरमौर दौरे के दौरान ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला की जनता ने पूर्व प्रधान घासी राम व अब्दुल सतार की अगवाई में पुरूवाला चौक पर उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान का गर्म जोशी के साथ अभिनंदन किया।
इस दौरान प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना व क्षेत्र में आ रही समस्याओं को ध्यान से सुना। जिसमें गांव के लोगों ने उन्हें गाॅव में आ रही समस्याओं के बारें में अवगत करवाया।
ग्रामीणों ने बताया पुरूवाला चैक से टयूबैल तक सड़क की टायरिंग, पेयजल टयूबैल, सालवाला में दो महिला मण्ड़लों को 1 लाख रूपये व पानी के टैंक का निमार्ण को लेकर उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ग्रामीणों को आश्वसत किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान घासी राम, पूर्व दीप चंद, अब्दुल सतार पूर्व राज्य सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड, विशाल चैधरी, पूर्व उपप्रधान नैन सिंह, अनिल, शादी राम, जीत सिंह, राजेंद्र मास्टर, सुखा धीमान, सेना देवी, छुमा देवी, सिमला देवी, सीमा व सुजाता शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।