एक हफ्ते में सिंचाई की 8 मोटर चोरी, चोर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने कहा चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी पर कब होगी करवाई

पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत माजरा थाने में शाहिद खान निवासी गांव भगवानपुर ने आज चोरी की शिकायत दर्ज की। उसने शिकायत में कहा कि उसने सुरजपुर पोल्ट्री फार्म के पास मकान बनाने का काम लिया हुआ है।

जिसका सामान पोल्ट्री फार्म के साथ स्टोर मे रखा हुआ था व स्टोर पर ताला लगा रखा था। जब आज सुबह यह स्टोर पर गया तो इसके स्टोर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया।जिसके बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया गया था

 

वही चोर के गिरफ्तार होते ही भगवानपुर गांव के एसएचओ माजरा से मिले ग्रामीणों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चोर द्वारा भगवानपुर से सिंचाई के ट्यूबेल की 8 मोटर चोरी की गई है जो पांवटा साहिब के ही स्थानीय MS क्वाडी के नाम से काम करने वाले क्वाड़ी को बेची गई है और चोर का एक साथी भी है ये सब चोर द्वारा ग्रामीणों के पास कबूल किया जा चुका है ।

ग्रामीणों ने कहा की माजरा पुलिस द्वारा ग्रामीणों से न तो अच्छे से बात की गई और न ही उनकी शिकायत पर कोई करवाई की गई है ।

वही ग्रामीणों ने कहा कि चोर द्वारा बताया गया कि चोरी का माल कहा बेचा गया है लेकिन पुलिस द्वारा कबाड़ी पर कोई करवाई नही हुई है और न ही पुलिस द्वारा चोरी का माल रिकवर किया गया है , वही लोगो ने कहा की चोर से पुलिस से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है जो चोर के साथी का है

ग्रामीणों ने कहा की यदि पुलिस द्वारा सही करवाई नही की गई तो ग्रामीण जल्द ही एसपी सिरमौर के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया