एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन का जलवा, पांवटा कि निकिता ने आईलेट्स में प्राप्त किए 7.5 बैंड।
एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन का जलवा, पांवटा कि निकिता ने आईलेट्स में प्राप्त किए 7.5 बैंड।
रोजाना आईलेट्स( ILETS)और पीटीई (PTE) के रिजल्ट में एब्रॉड क्लासेज एम्मीग्रेशन के स्टूडेंट्स का जलवा देखने को मिल रहा है जहा बीते कल पांवटा साहिब की गुरप्रीत कौर ने आईलेट्स (IELTS) में अच्छे बैंड प्राप्त किए थे ।
वही अब एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन कि स्टूडेंट निकिता ने आईलेट्स में 7.5 बैंड प्राप्त किए है निकिता पांवटा साहिब के मोगीनंद की रहने वाली है और निकिता के पिता का नाम बलबीर सिंह है।
निकिता के आईलेट्स ( IELTS) में 7.5 बैंड आने परिवार वाले काफी खुश है परिवार के कहना है कि निकिता ने काफी मेहनत कि है और एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन कि अच्छी कोचिंग ने निकिता का सपना साकार करने में मदद की है ।
वही एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और पीटीई (PTE) टीचर अमन संधू ने निकिता को बधाई दी है और निकिता के उज्वल भविष्य के लिए कामना की है ।