एसआईयू टीम ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार, स्मैक और …..
जिला सिरमौर की SIU टीम ने पांवटा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर में नशा माफिया के घर पर छापेमारी की है
मौके पर आरोपियों के घर से स्मैक, शीशियां प्रतिबंधित क्लोरफेनीरामाइन/कोडीन फास्फेट सिरप के साथ कैश बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर SIU टीम ने दो और शातिर नशा तस्कर को मौके पर धर दबोचा है ।
टीम ने बुधवार को सूरजपुर में आरोपी 42 वर्षीय महिला सहित उसका 23 साल का बेटा नवीन के घर से करीब 7 ग्राम स्मैक, 14 शीशियां प्रतिबंधित क्लोरफेनीरामाइन/कोडीन फास्फेट सिरप और 35900 रुपये बरामद किया है ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शरू कर दी है ।