ऑनलाइन फ्रॉड प्रकरण अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

कांगड़ा जिला में अकाउंट खुलवा कर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने माहोली से उठाए नौ आरोपी

कांगड़ा जिला में करोड़ों के बैंक अंकाउट ट्रांजेक्शन के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो लोगों के अलग-अलग खाते खुलवा कर उन्हें अपना शिकार बनाता है। इस मामले को लेकर मंगलवार को एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इस मामले की जानकारी सांझा की।

उन्होंने कहा कि यह मामला करोड़ों रुपए के लेनदेन का हो सकता है तथा इसमें देश के कई भागों से और लोगों की गिरफ्तारियां होने की भी पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस की जांच प्रथम चरण पर है पंरतु धीरे-धीरे जैसे ही इसकी जांच आगे बढ़ेगी इसमें कई बड़े खुलासे होंगे। अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कांगड़ा जिला के बैजनाथ-पपरोला से दो जबकि मोहाली से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।


तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी

मोहाली से पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपियों से इस मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ करने वाली है। वहीं यह भी पता लगाया जाएगा कि इस प्रकरण के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और कितने लोग इसमें शामिल हैं।


दोस्त ने गुमराह कर बैंक में जबरदस्ती खुलवाया खाता

एक युवक ने धर्मशाला पुलिस को शिकायत में बताया था कि बैजनाथ निवासी उसके दोस्त ने उसे गुमराह कर उसका बैंक में खाता खुलवा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया