कंपनी संचालक ने युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज ।

बद्दी के लेही में दवा कंपनी के संचालक पर एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप जड़े हैं। इतना ही नहीं युवती गर्भवती भी बताई जा रही है। वही इस बाबत पुलिस थाना में केस भी दर्ज करवाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दवा कंपनी में काम करने वाली 15 वर्षीय युवती के साथ संचालक द्वारा पिछले सात माह से जबरन संबंध बनाए जा रहे थे।
जिससे युवती गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने यह बात आरोपी को बताई तो उसने उसे गर्भपात करवाने की दवाई खिला दी। जिसके बाद जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर परिजनों को पता चला कि वह गर्भवती है।
फिलहाल युवती को अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।