कांग्रेस ने किशनपुरा पंचायत से की गारंटी कार्ड योजना की शुरुआत

पांवटा विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को घर-घर जाकर कांग्रेस की गारंटियां बताई गईं। वही पावंटा साहिब के किशनपुरा पंचायत में गारंटी कार्ड योजना की शुरुआत की गई इस दौरान दिल्ली से पहुंची कांग्रेस की टीम सहित कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 49.27 फीसदी आबादी महिलाओं की है। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं घरेलू कामकाज से लेकर पारिवारिक कारोबार में पुरुषों का बराबरी से सहयोग करती हैं। प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में उनकी भागीदारी भी अच्छी है। आर्थिक आत्मनिर्भरता के मामले में वे पीछे छूट जा रही हैं।
आधी आबादी के श्रम का कोई मूल्यांकन नहीं होता। ऐसे में कांग्रेस ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का फैसला लिया है ताकि महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों को और सार्थक ढंग से निपटा सकें। कांग्रेस ने अपनी एक गारंटी में प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये का वादा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने यह राशि दी जाएगी।