कांग्रेस पाबंटा साहिब के सच्चे कार्यकर्ता जगदीश चौधरी हैं टिकट के मुख्य दावेदार, 2012 और 2017 में टिकट कटने के बावजूद पार्टी का नही छोड़ा साथ।

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर मैं कांग्रेस की गुटबाजी के चलते जिला सिरमौर कांग्रेस की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा भंग कर दी गई है ऐसे में कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे है जगदीश चौधरी।

ऐसे में सालों से हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में कांग्रेस को मजबूत कर रहा एक खास चेहरा विवादों से कोसों दूर रहने वाले जगदीश चौधरी आज भी कांग्रेस को एकजुट करने में तन मन धन से लगा हुआ है।

जी हां हम बात कर रहे हैं बाहती बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले जगदीश चौधरी की। अगर बात जगदीश चौधरी की 2012 और 2017 में टिकट की दावेदारी ठोकने के बाद भी टिकट ना मिलने पर कांग्रेस के साथ अपनी निष्ठा दिखाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के प्रत्याशी का साथ दिया।

ग्राउंड जीरो पर सर्वे किया तो पाया गया कांग्रेस में केवल जगदीश चौधरी ही ऐसा चेहरा है जो बाहती बिरादरी का होने के साथ-साथ पांवटा साहिब के लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

बहाती बिरादरी के साथ-साथ जगदीश चौधरी को अन्य लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है अगर बात संतोषगढ़, गोरखवाला, श्यामपुर, कोटडीव्यास, खारा, पुरूवाला की करे तो जगदीश चौधरी को लोगों का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हो रहा है लोगो को कहना हैं कि किसान परिवार से संबद्ध रखने वाले जमीन से जुड़े और पढ़े लिखे शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे चुके जगदीश चौधरी का तह दिल से स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *