कातिल सलमान 5 दिन के पुलिस रिमांड पर ।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के तहत माजरा थाना क्षेत्र में जगतपुर गांव में हुई हत्या के मामले में कातिल सलमान को आज शाम अदालत में पेश किया गया। उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
गौरतलब है कि पुलिस को वीरवार को जैसे ही जगतपुर स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री इंडियन टेक्नोमेटिक परिसर में झाड़ियों में शव की सूचना मिली तो पुलिस ने सबसे पहले मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
इसके बाद जब पुलिस को हत्यारे सलमान और मृतक शाहिद की एक ही स्थान पर लोकेशन मिली तो पुलिस को शक हुआ इसके बाद पुलिस ने सलमान की तलाश शुरू कर दी।
सलमान उसी क्षेत्र में रात को हत्या कर सुबह मजदूरी के लिए चला गया था इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की। हालांकि मृतक की पत्नी का इस हत्या में कोई सहयोग की बात सामने नहीं आई है।
लेकिन मृतक की पत्नी के कातिल से संबंध थे। इस बात की पुष्टि मोबाइल कॉल की डिटेल से हो चुकी हैं। कातिल और मृतक की पत्नी के बीच कई बार लंबी बातचीत भी हुई थी।
इसके अलावा कातिल सलमान और मृतक शहीद के बीच फोन पर आखरी बार भी बातचीत हुई जिसके आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया।