कानून व्यवस्था चरमराई, पांवटा साहिब में दिनदहाड़े युवक पर तेजदार हथियार से हमला। 

कानून व्यवस्था चरमराई, पांवटा साहिब में दिनदहाड़े युवक पर तेजदार हथियार से हमला।

 

पांवटा साहिब के सूरजपुर में दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवक पर तेज धार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है । फिलहाल घायल युवक को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।

 

पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चलती नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शेर खान उम्र 22 वर्ष निवासी मिश्रवाला पर दिन दहाड़े चार लोगों ने तेज धार हथियारों से हमला किया है।

 

घायल युवक शेर खान ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर बातापुल से सूरजपुर की ओर जा रहा था अचानक उसके पीछे एक कार तेजी से आई जिसमें सुखा, सुखे का भाई, बंटी और दिनेश सवार थे

 

उन्होंने मुझे तेज रफ्तार कर से टक्कर मारने का भी प्रयास किया लेकिन मैं तुरंत बाइक को रोककर जुनेजा हॉस्पिटल की ओर भागा लेकिन इस दौरान इन चारों ने मुझे पकड़ लिया और मुझ पर तेज धार हथियारों से जानलेवा हमला किया हालांकि कुछ देर बाद ही वहां पर लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद यह चारों मुझे छोड़कर भाग गए।

 

वहीं पुलिस मौके पर पहुंची है और घायल शेर खान के बयान दर्ज कर रही है जिसके आधार पर शिकायत दर्ज की जाएगी और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *