कार्यकारणी अध्यक्ष चंद्र कुमार से मिले जगदीश चौधरी, बनाई चुनावी रणनीति।

चर्चाओं का बाजार गरम है आखिर गर्म हो भी क्यों ना बात ही कुछ ऐसी है आज दिन वीरवार यानी 18अगस्त को नवनिर्वाचित कार्यकारणी अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र कुमार के साथ उनके गृहस्थान जवाली बधाई देने पहुंचे जगदीश चौधरी और उनके सपुत्र हरीश चौधरी व निहालगढ़ पंचायत के प्रधान श्री जोगिंदर चौधरी । साथ ही कई महत्वपूर्ण चुनाबी मुधों पर चर्चा की गई ।
चंद्र कुमार ओबीसी के कांगड़ा में कर्मठ नेता रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में पूर्ण हिमाचल के विकास किया है ।आज इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं कि पांवटा से जगदीश चौदरी ने अपनी टिकट पक्की करने के लिए ताल ठोक दी है ।
इसके चलते दो ओबीसी नेताओं का मिलना आने वाले समय मे एक बहुत बड़ी अहम भूमिका कांग्रेस के लिए निभाएगा व जगदीश जी ने प्रेस में कहा कि यह मीटिंग बहुत सार्थक रही है और कई मुद्दो पर चर्चा हुई।
साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी तरफ से पांवटा में जनता का बहुमत उनके साथ है और वहां की जनता की उनके लिए मांग है ।कई तरफ से यह दो बड़े नेताओं का मिलना पांवटा में भाजपा की नींद जरूर उड़ा सकता है। क्योंकि समूचा प्रदेश बदलाव की ओर देख रहा है , साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का आदेश हुआ और उनको टिकट दी गई तो भारी बहुमत से जीतेंगे।
उन्होंने कहा है की भाजपा के रहते पावंटा में विकास कम विनाश ज्यादा हुआ है भाजपा ने अपने चहेतों के साथ मिलकर पांवटा को खूब लूटा है अब उस लूट के खत्म होने का समय नजदीक है । प्रधान श्री जोगिंदर चौधरी जी ने कहा है कि अगर पार्टी उन पर भरोसा करती है तो उनकी जीत निश्चित है।