किराएदार बनकर परिवार 5 लोगो को खिलाया जहरीला पदार्थ, गहने और नकदी गायब,
अगर आपके घर भी किरायदार है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है किस तरह बदमाशों ने किरायदार बनकर एक परिवार को सिर्फ लूटा ही नहीं बल्कि मौत के घाट उतारने की पूरी कोशिश भी की चलिए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं।
मामला कुछ इस तरह से है कि पांवटा साहिब के भुपपुर मैं एक परिवार ने दो-तीन दिन पहले ही दो लड़कों को किराए पर रखा था जिन्होंने बताया था कि वह किसी निजी होटल में काम करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक ऋषि पाल ने बताया कि दिन शनिवार देर रात को उनमें से एक युवक ने अपना जन्मदिन मनाने का नाटक रचा जो कि साथ में केक, कोल्ड ड्रिंक और खाने पीने का सामान लेकर आए थे।
बदमाशों ने मकान मालिक और उनके बच्चों सहित पत्नी को केक और कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला कर दिया गया जिसके कुछ मिनटों बाद ही उनकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गए ठीक वैसे ही कोई जहरीला पदार्थ उनके 4 किरायेदारों को भी खिलाया गया जिसके बाद सब के सब बुरी तरह से बेहोश हो गए बेहोश होने के बाद उनके घर में लूटपाट की गई जिसमें गहने और कुछ कैश भी गायब है।
परिवार के 5 लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाकर न केवल मारने का प्रयास किया बल्कि लूटपाट भी की गई है वहीं लगभग 4 किरायेदारों को भी हालत काफी खराब बताई जा रही है।
रात करीब 1:00 बजे रिश्तेदारों द्वारा परिवार सहित नौ लोगों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल साहिब पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर रिचा और स्टाफ नर्स विरानी ने कड़ी मेहनत कर इन्हें नया जीवन दिया।
सीसीटीवी में कैद एक बदमाश की फोटो पुलिस द्वारा सार्वजनिक की गई है और कही भी दिखाई दे तो पुलिस को जरूर सूचित करे
वही पोंटा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है दोनों बदमाशों का पता लगाया जा रहा है सामने आया है कि किरायेदारों की शिनाख्त नहीं की गई थी न ही कोई। आईडी प्रूफ लिया गया था
पांवटा पुलिस ने पांवटा वासियों से आग्रह किया है कि किरायेदार रखने से पहले पुलिस शनाख्त जरूर करवाएं ।