कुल्हाल का युवक पांवटा साहिब से करता था बाइक चोरी, HP 17 नंबर की बाइक बरामद ।
कुल्हाल का युवक पांवटा साहिब से करता था बाइक चोरी, HP 17 नंबर की बाइक बरामद ।
पांवटा साहिब में दिन प्रतिदिन चोरी कि वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है, ऐसे में जहा पांवटा पुलिस के हाथ खाली है दूसरी तरफ देहरादून पुलिस संदिग्ध लोगो पर नजर गड़ाए बैठी है
पुलिस ने मामला कुछ इस प्रकार दर्ज किया है – दिनांक 12/02/2024 को वादी श्री इरशाद पुत्र स्व० जमील निवासी ग्राम कुल्हाल, थाना विकासनगर, देहरादून पुलिस ने हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP 17 G 9116 चोरी होने के संबंध में दिनांक 11/02/2024 को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 52/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 12/02/2024 को दौराने चेकिंग धोलातप्पड रोड,
देहरादून से अभियुक्त गुलबहार पुत्र श्री इल्ताफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष, को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP 17 G 9116 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।