केबल सिंह ने सोलन में 74 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में झटका गोल्ड ।
पांवटा साहिब के युवाओं ने सोलन जा कर बजाया पांवटा साहिब का डंका।वेट लाफिंग में गोल्ड हासिल कर पांवटा साहिब का नाम किया रोशन
वेट लिफ्टिग में केवल सिंह चौथी बार 74 किलो ग्राम कैटागिरी मैं गोल्ड अपने नाम किया है।मोसिन हाशमी ने 66 किलो ग्राम वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया है।वहीं अनीश हाशमी 74 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
इस प्रतियोगिता में केवल सिंह ने 190 किलो स्कॉर्ट और 225 किलो वजन उठा कर स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब भी अपने नाम किया ।वहीं युवाओं ने कहा कोच मुजाहिर हुसैन उनके साथ जिम में खूब मेहनत करते है।ओर इस तरह के नौजवान तैयार करते है।