कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस पर क्या बोले डॉक्टर पियूष तिवारी , आप भी सुनिए

उपमंडल पांवटा साहिब एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल सिविल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर ने आज कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर केस पर मृतका के परिजनों के लिए सहानुभूति जताते हुए कैंडल जलाकर RG डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद उसकी हत्या की गई।बता दें कि , ट्रेनी डॉक्टर के मिले शव की जांच करने पर पाया गया कि प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था और गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

इस घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। AIIMS दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जबकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।

वहीं, कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे कि संजय राय ने 8 अगस्त की रात को वारदात को अंजाम देने से पहले अस्पताल के पीछे बैठकर शराब पी, रेप और मर्डर को अंजाम देने के बाद वह घर में जाकर सो गया सुबह उठते ही सबूत में दाने के लिए उसने अपने कपड़े धो दिए जबकि उसके जूते पर खून के निशान लगे हुए थे।

पुलिस ने घटना वाली रात ड्यूटी पर तैनात 3 डॉक्टर्स और 1 स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच, RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि, 31 वर्षीय ट्रेनिंग डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी, 8 अगस्त की रात 2:00 बजे अपने जूनियर्स के साथ डिनर करने के बाद वह सेमिनार हाल में जाकर सो गई सुबह 6:00 बजे जब सेमिनार हॉल में जाकर देखा गया तो ट्रेनिंग डॉक्टर अर्धनग्न हालत में मृत पड़ी थी।
यह दृश्य इतना भयानक था कि ट्रेनिंग डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट और आंख से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन में आरोपी संजय को सुबह 4:00 बजे सेमिनार हॉल में जाते हुए देखा इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया