ख़ोहड़ोवाला में 27 वर्षीय युवक की मौत, अज्ञात वाहन से हुआ हादसा।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उप मंडल में पांवटा साहिब – डाकपत्थर रोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में युवक मौत हो गई।
युवक की पहचान खोडोंवाला कुम्हार मौहल्ले के 27 साल के विशाल पुत्र सुखदेव के तौर पर हुई है। हादसा रात 10 बजे हुआ है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में साहिल गुप्ता निवासी खोडोंवाला ने बताया कि वह रात 10 बजे अपने घर से खोडोंवाला पैट्रोल पम्प साईड घूमने आ रहा था तो सडक के किनारे एक लडका जख्मी हालत मे पडा था जिसका पूरा मुंह पिचका हुआ था जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रोष जताया