गर्मी से मिलेगी मुक्ति, हिमाचल में राहत लेकर आ रहा प्री मानसून।

गर्मी से मिलेगी मुक्ति, हिमाचल में राहत लेकर आ रहा प्री मानसून।

 

गर्मी का कहर झेल रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल को जल्द राहत मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर जल्दी ही प्री मानसून की बौछारें राहत बनकर बरसेंगी. राज्य में मंगलवार 18 जून से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा यहां 19 से 21 जून के बीच कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में 19 जून से प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. विभाग के अनुसार 21 जून तक इसका असर रहेगा. फिर 22 जून को मौसम के खुश्क होने का अनुमान है. विभाग ने ये भी बताया है कि मौसम में संभावित परिवर्तन की बावजूद 17 और 18 जून को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हीट वेव का असर रहेगा.

हीट वेव में कई इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है. अभी भी प्रदेश के गर्म इलाके तप रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सुंदरनगर, मंडी में हीट वेव देखने को मिली है. वहीं मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू में भी गर्मी का असर देखा गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान कांगड़ा के देहरा कस्बे में 40 डिग्री दर्ज किया गया है.

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति बेशक कूल-कूल है. वहां, कुकुमसेरी में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई अंतर नहीं आया है. फिलहाल प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिम विक्षोभ तैयार हो रहा है. उस विक्षोभ का असर दो दिन के बाद से देखने को मिलेगा.

अभी आलम ये है कि राज्य के 8 जिले लू की चपेट में हैं. बीते रविवार को कुल्लू जिला के भुंतर का तापमान दस साल में सबसे अधिक रहा. रविवार को भुंतर में तापमान 38.6 दर्ज हुआ. इससे पहले वर्ष 2012 में यह 38.8 डिग्री रहा था. मनाली में रविवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, सुंदरनगर में तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *