गल्लू सैनी पर दिन दहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां ।
पांवटा साहिब में आए दिन कोई न कोई वारदात का मामला सामने आता है ऐसा ही एक मामला पावटा साहिब के भूपुर में शर्मा पेट्रोल पंप के नजदीक शाम करीब 4:00 बजे लगभग 7-8 नकाबपोश हमलावरों ने एक व्यक्ति महिंद्र पाल सिंह उर्फ गल्लू सैनी के ऊपर जानलेवा हमला किया तथा उसके साथ मारपीट की इसके बाद हमलावरों ने गल्लू सैनी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी
इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों ने नकाब पहने हुए थे तथा वह पैदल ही भाग गए बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पास की ऑटो मार्केट में अपनी जिप्सी की मरम्मत कार्य करवा रहा था जिसके बाद हमलावरों ने घात लगाकर सड़क किनारे उस पर हमला कर दिया वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई कर रही है
डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के ऊपर गोलियां चलाई गई है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्दी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे ।