गिरिपार और पांवटा साहिब के बीच टूटा कनेक्शन ।

गिरिपार और पांवटा साहिब के बीच टूटा कनेक्शन ।

उपमंडल पावंटा साहिब से चारों तरफ से गिरिपार क्षेत्र पूरी तरह कट चुका हैं। एक और जहाँ आँजभोज क्षेत्र के बनोर का सम्पर्क पुल भी भारी बरसात की भेंट चढ़ गया हैं, वहीं शिलाई क्षेत्र के सतौंन के निकट कच्ची ढांग भी फिर धंस गयी हैं। जिसके चलते श्री रेणुका जी व गिरिपार का शिलाई एरिया पूरी तरह अलग हो गया हैं।

बताया जा रहा है कि सतौन से कमरऊ तक NH-707 कई जगह पर स्लाइड आने से बन्द हो गया है, जिस मे हैवना खाला के पास HRTC की बस फंसी है। बस के दोनो तरफ स्लाइड आया है और बस व यात्री सभी सुरक्षित है। रोड खुलवाने के लिए मशीनरी भेजी जा चुकी है तथा हैवना मन्दिर के पास 3 छोटे वाहन फंसे है, जिसमे सवार यात्रियों को हैवना गांव मे सुरक्षित ले जाया गया है।

गौरतलब हो कि जिला सिरमौर में मानसून के चलते हालात बेहद खराब हैं। यंहा पर जंहा दर्जनों सडक़े यातायात की सुविधा के लिए बंद हो गई हैं। शिलाई क्षेत्र के रोनहाट में भी बीती रात को लाणी बस स्टैंड के समीप एक खड़ी गाड़ी अचानक भारी भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे गाड़ी पर एक बड़ा पेड़ व भारी मलवा आ गिरा।

गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि जैसे ही भूस्खलन हुआ, उस समय गाड़ी में कोई भी नहीं था। कार पर मलवा गिर आने से गाड़ी का हॉर्न रात भर बजता रहा।

वहीं, हिमाचल-उत्तराखंड राज्य को जोड़ने वाली यमुना नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। यहाँ राधा-कृष्ण मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर नदी का पानी भर गया हैं। कुल्हाल को जोड़ने वाला यमुना पुल को पानी छूने वाला हैं। जबकि यहाँ की सहायक नदियां बाता नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बातानदी का पानी पुराने पुल के ऊपर से गुजर चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया