गिरिपार तक पंहुचा जगदीश चौधरी का जनसम्पर्क अभियान
विधानसभा पांवटा साहिब से कांग्रेस पार्टी को टिकट के लिए आवेदन करने वाले देश कांग्रेस ओबीसी उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी लोगो का दिल छूने में कामयाब होते नजर आ थे है जगदीश चौधरी ने गोरखुवाला पंचायत ने जनसंपर्क अभियान छेड़ा जिसमे उनकी लोगो का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
कांग्रेस की नितियों व पार्टी के कामों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी ने गिरीपार गोरखुवाला पंचायत के खोड़ावाला गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया ।
जगदीश चौधरी धीरे धीरे अब गिरिपार में भी घुसपैठ करते जा थे है गिरिआर में अच्छी पकड़ रखने वाले जगदीश चौधरी के साथ युवा भी कंधे से कंधा मिला कर चल रहे है ।
इस मौके पर जोगिंदर प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ़ श्री कमल चौधरी, मलकीत चौधरी, गुरुदेव, परशराम, राणा खट्टा, गुज्जर सिंह, बनवारी लाल, गुरमीत चौधरी, सुनीता कुमारी,रोशनी देवी, श्यामा देवी, उषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे