गुज्जर कॉलोनी के पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की के साथ एक गिरफ्तार

गुज्जर कॉलोनी के पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुज्जर कॉलोनी के पास 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियो डाकघर बातामंडी तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को आरोपी के पास नशे की खेप होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गुज्जर कॉलोनी के पास दबिश दी गई।
इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी के विरुद्ध पांवटा साहिब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर, पुलिस अधीक्षक ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के सामान सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां करने जा रहा था पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।