गोवंश हत्या के आरोपियों को होनी चाहिए फांसी की सजा- प्रदीप चौहान
पाँवटा साहिब में कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान का मानपुर देवड़ा इलाके मे कथित गोवंश हत्या को लेकर बयान आया है। प्रदीप चौहान ने कहा है कि पाँवटा साहिब क्षेत्र में जो गोवंश हत्या का मामला सामने आया है,
उसकी वह घोर निंदा करते हैं। जिन लोगों ने भी इस कुकृत्य को अंजाम दिया है उनको फांसी की सजा हो। क्योंकि गाय हमारी माता है और हमारी माता के साथ जो इस प्रकार का कार्य करेगा उसको कभी भी हिंदू समाज माफ नहीं करेगा।
उन्होंने डीएसपी पाँवटा से आग्रह किया है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा दे ताकि जिन पापी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह लोग जेल के अंदर हो और उन्हें कड़ी सजा मिले।