ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है.
बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया गया हैछुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है और सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में पहले बरसात की छुट्टियां जुलाई के पहले सप्ताह के बाद पड़ती थी. इस दौरान प्रदेश में मॉनसून पीक पर रहता है. लेकिन इस बार जल्दी छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है. जबकि हिमाचल में अभी मॉनसून की एंट्री भी नहीं हुई है. ऐसे में फैसले पर विरोध हो रहा है.