चंबा-होली मार्ग पर चोली में बैली ब्रिज ध्वस्त, दो भारी वाहनों सहित नाले में समाया, एक की मौत
चंबा-होली मार्ग पर चोली नाले पर बना बैली ब्रिज ध्वस्त हो गया है। इस दौरान बैली ब्रिज सहित इस पर से जा रहे दो दो भारी वाहन नाले में समा गए हैं। जबकि, पीछे से आ रहे अन्य वाहन पुल के आसपास हवा में लटक गए।
हिमाचल प्रदेश के चंबा-होली मार्ग पर चोली नाले पर बना बैली ब्रिज ध्वस्त हो गया है। इस दौरान बैली ब्रिज सहित इस पर से जा रहे दो दो भारी वाहन नाले में समा गए हैं। जबकि, पीछे से आ रहे अन्य वाहन पुल के आसपास हवा में लटक गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद यहां से निकलकर अपनी जान बनाई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
एक अन्य के गाड़ी में फंसे होने की प्रारंभिक जानकारी मिली है। हादसा देर शाम 7:00 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से हाइड्रा मशीन मौके पर भेज कर वाहन में फंसे व्यक्ति को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, 108 एंबुलेंस और भरमौर प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हुईं। एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने हादसे की पुष्टि की है।