चुनाव लडने को लेकर रोशन लाल शास्त्री का बड़ा ब्यान, कहा अगर टिकट नहीं मिला तो……

चुनावी साल चल रहा ! मात्र कुछ महीने दूर है विधानसभा चुनाव ! पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर इस बार प्रतिभागियों की संख्या भी बढ़ेगी !

मीडिया से बात करते हुए रोशन लाल शास्त्री ने कहा की जल्द ही बड़ा बदलाव पांवटा विधानसभा मे होने जा रहा है! शास्त्री ने लोगो से अफवाहो से बचने की अपील की है !

उन्हीने कहा की क्षेत्र मे कुछ तत्व ऐसे है जो लगातार जनता को बेवकूफ बना रहे की रोशन लाल शास्त्री चुनाव नही लड़ेंगे ! उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे मीडिया के माध्यम से कहा की पार्टी टिकेट देती है तो बहुत अच्छा और अगर पार्टी टिकेट नही देती है तो आजाद उमीदवार के रूप मे अपनी आवाज को लेकर जनता के बीच जाएंगे ओर उनके आशीर्वाद पांवटा विधानसभा से विजयी होंगे !

बताते चले तो उन्होंने वर्तमान प्रतिनिधि और पूर्व मे प्रतिनिधि पर निशाना साधते हुए कहा की अब तक किसी भी प्रतिनिधि ने विकास कार्यो को आम जनता तक नही पहुँचाया है !

वर्तमान भाजपा सरकार के विकासांतमक कार्यो कल वर्तमान प्रतिनिधि जनता तक नही पहुँचाया पाए ! विकास तो चंद हां हजूरी तक ही सिमित रह गया !

उन्होंने कहा की अब जब परिवर्तन की लहर पांवटा विधानसभा क्षेत्र मे चल पड़ी है तो लोगो को हमेशा की तरह गुमराह किया जा रहा !

रोशन लाल शास्त्री ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है इस वह चुनावी रण मे जरूर उतरेंगे ओर पांवटा विधानसभा क्षेत्र से भाई भतीजवाद की प्रथा को खत्म कर दिया जायेगा !

यह प्रथा भविष्य के युवाओं को गुलामी के राह पर धकेलना है इसलिय भाई भतीजवाद को खत्म किया जायेगा ! शास्त्री जी ने जनता से अपील की है किसी के बहकावे मे ना आये ओर रोशन लाल शास्त्री इस बार चुनाव जरूर लड़ेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया