चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार, माजरा पुलिस द्वारा की जा रही सुस्त कार्यवाई – मोहम्मद सूफी, प्रधान पीपलीवाला
पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत माजरा थाने में शाहिद खान निवासी गांव भगवानपुर ने आज चोरी की शिकायत दर्ज की। उसने शिकायत में कहा कि उसने सुरजपुर पोल्ट्री फार्म के पास मकान बनाने का काम लिया हुआ है।
जिसका सामान पोल्ट्री फार्म के साथ स्टोर मे रखा हुआ था व स्टोर पर ताला लगा रखा था। जब आज सुबह यह स्टोर पर गया तो इसके स्टोर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया।
अंदर जाकर देखा तो स्टोर से पानी की मोटर तार व स्क्रेप चोरी हुआ था। आसपास पता किया तो पता चला कि आलिम पुत्र वाहिद अली निवासी भगवानपुर मोटर साईकिल पर कल रात स्टोर के आस पास आया था। इसके बाद पुलिस ने आलिम की तलाश शुरू की और आरोपी को नजदीक पिपली वाला के पास से गिरप्तार कर लिया तथा चोरी हुए सामान को आरोपी के घर से बरामद कर लिया।
गांव भगवानपुर
ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले लगभग एक हफ्ते से गांव में पानी की मोटर की चोरियों हो रही है चोरों द्वारा स्थानीय क्वाडियो को चोरी का माल बेचा जा रहा है चोर ने अपने साथी का नाम भी पुलिस को बताया है लेकिन पुलिस द्वारा सुस्त करवाई की गई है ।