चोरी करने के इरादे से चोरों ने कि घर में घुसने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद

चोरी ने कि घर में घुसने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद
पांवटा साहिब में दिनप्रति दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है कभी कही ताले टूट जाते है तो कभी किसी की बाईक, कार चोरी हो जाती है
देर रात पांवटा साहिब के नवादा गांव में दो युवकों द्वारा चोरी के इरादे से एक घर में घुसने को कोशिश की गई,चोर कामयाब तो नहीं हो पाए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए।
https://youtu.be/zDL-o9HrsS4?si=aDRZSEU3l7g9Q0Td
जैसे ही चोरों ने घर में घुसने की कोशिश कि वैसे ही घर वालों की आंख खुल गई और चोर भागने में कामयाब हो गए ।
फिलहाल कोई भी समान चोरी नहीं हुआ है ।