छत पर काम कर रहे 33 साल के व्यक्ति कि पैर फिसलने से मौत
छत पर काम कर रहे 33 साल के व्यक्ति कि पैर फिसलने से मौत
उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सतौन में आज दोपहर के समय एक निजी माकन में कार्य करते समय एक व्यक्ति का अचानक पैर फिसल गया ,जिसके बाद व्यक्ति गंभीर रूप सिंह घायल हो गया ।
घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की पहचान पप्पू पुत्र गीता राम निवासी भरली पो० ओ० शिवा तहसील पांवटा के रूप में हुई है । उधर मामले की पुष्टि नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने की उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को ₹20,000 हजार की फौरी राहत राशि दे दी गई है